गुजरातियों से भावनात्मक अपील कर मांगा वोट :पीएम मोदी
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए भी मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में भावनात्मक अपील की है। पीएम मोदी ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट में 14 तारीख को दूसरे राउंड की वोटिंग में रिकॉर्ड मतदान की अपील की है। पीएम मोदी ने बीजेपी को बहुमत देने की अपील करते हुए लिखा, ‘मैं गुजरात के अपने भाइयो और बहनो से अपील करना चाहता हूं कि 14 दिसंबर को रेकॉर्ड मतदान करें। मैं गुजरात के लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी को बंपर बहुमत देने के साथ ही सूबे में हर बूथ पर जीत दिलाएं।
Also Read: 10वीं के एग्जाम में शिक्षा विभाग चला रहा गुपचुप तरीके से बीजेपी का एजेंडा :राजस्थान बोर्ड
गुजरातियों से मिला खूब स्नेह
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमारे विपक्षियों ने गुजरात, गुजरात के विकास और निजी तौर पर मेरे खिलाफ जो झूठ फैलाया है, उसके बारे में मैंने कल्पना भी नहीं की थी। निश्चित तौर पर इससे हर गुजराती को दुख हुआ होगा। गुजरात के लोग इस नकारात्मकता और झूठ का करारा जवाब देंगे।’ पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के दौरान पूरे गुजरात में गया। गुजरातियों से जिस तरह का स्नेह मुझे मिला, वैसे अपने सामाजिक जीवन के 40 सालों में कभी नहीं मिला। इस स्नेह से मुझे देश के विकास के प्रति अपने जीवन को समर्पित करने का साहस और प्रोत्साहन मिला है।
Also Read: माल्या व ललित मोदी प्रत्यर्पण मामले में सरकार को मिली लताड़
ट्वीट कर विकास की अपील करी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से विकास के लिए अपील करते हुए कहा कि भारत और गुजरात मिलकर काम करेंगे। इससे हमारी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि 1+ 1 से हम दो नहीं बल्कि 11 हो जाएंगे। हम मिलकर गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Also Read: राहुल बोले- जल्द ही आएगा गुजरात चुनाव का जबरदस्त नतीजा
गुजरात को बेहतर भविष्य की गारंटी देता हूं
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि कोई भी गुजराती युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के विकास के सुनहरे मौके को गंवाना नहीं चाहेगा। चुनाव में बीजेपी की जीत आपके लिए बेहतर भविष्य की गारंटी होगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैंने अपने जीवन को गुजरात और देश के करोड़ों लोगों के लिए समर्पित किया है। मैं भाग्यशाली हूं कि हमेशा आपका आशीर्वाद मिला है। मुझे भरोसा है कि इस बार भी आप बीजेपी को वोट कर आशीर्वाद बनाए रखेंगे।