राहुल के रायबरेली से लडने पर मोदी ने कसा तंज, कही यह बात

0

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के वर्धमान में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गाँधी पर बड़ा हमला किया. राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव न लड कर रायबरेली चले गए है. इस दांव पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि सोनिया गाँधी राजस्थान चली गई थी.

हार के चलते दूसरी सीट खोज रहे राहुल गाँधी…

बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि कांग्रेस के शहजादे वायनाड से हारने की डर से दूसरी सीट खोज रहे हैं और वह भी सेफ जगह जहाँ से वह जीत सकें. उन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली की सीट चुननी पड़ी है. यह लोग घूम घूम कहते हैं -डरो मत. मैं भी इनसे कहता हूँ डरो मत- भागो मत. पीएम ने कहा कि मैं आज आपको बता रहा हूँ कि इस बार कांग्रेस पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है.

TMC ने हिंदुओं को बनाया दोयम दर्जे का नागरिक…

प्रधानमंत्री सिर्फ कांग्रेस पर हमला बोलकर शांत नहीं हुए. उन्होंने ममता पर भी हमला बोला और कहा कि यहाँ की सरकार ने हिंदुयों को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है. यह कैसे लोग हैं कि इन्हे बंगाल में जय श्री राम के नाम लेने से भी अप्पत्ति है. मैं TMC सरकार से पूंछना चाहता हूँ कि यहाँ संदेशखाली में हमारी माता बहनों से साथ इतना बड़ा अपराध हुआ. पूरा देश कार्यवाही की मांग करता रहा लेकिन तृण मूल कांग्रेस अपराधियों को बचाती रही.

पाकिस्तान के दर्शनार्थी आज करेंगे रामलला के दर्शन

मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ – मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि- मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ और न ही खुद के लिए जीना चाहता हूँ. मैं तो केवल आपका संकल्प लेकर इस देश की 140 करोड़ जनता की सेवा करना चाहता हूँ. मोदी विकसित भारत बनाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. ये मैं अपने लिए नहीं, बल्कि अपनों के लिए कर रहा हूं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More