बिहार में बाढ़ से ‘तबाही’ देखेंगे ‘पीएम’
पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर है। इस दौरान पीएम बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। पीएम मोदी बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए शनिवार को पूर्णिया पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से पूर्णिया के चूनापुर हवाईअड्डे पहुंचे।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तथा कई अधिकारी साथ हैं
यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनका स्वागत किया। पूर्णिया के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री चूनापुर हवाईअड्डे से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण करने के लिए निकल गए। उनके साथ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तथा कई अधिकारी साथ हैं।
read more : जसमीत नहीं तो अब कौन संभालेगा डेरा की कमान…
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सीमांचल क्षेत्र के जिलों का सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के बाद पूर्णिया में ही बाढ़ की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
read more : जियोनी इंडिया ने ए1 लाइट लांच किया
बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।पूर्णिया के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के बाद पूर्णिया में ही बाढ़ की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे।
1़61 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित
समीक्षा बैठक में राज्य सरकार बाढ़ से हुई क्षति का विस्तृत ब्योरा प्रधानमंत्री को सौंपेगा। बैठक के बाद प्रधानमंत्री वापस दिल्ली लौट जाएंगे। गौरतलब है कि राज्य के 19 जिलों के 186 प्रखंडों की 1़61 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 418 लोगों की मौत हो चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)