आज से गुजरात के रण में मोदी, राहुल-हार्दिक को करेंगे काउंटर

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कच्छ के करीब 1500 साल पुराने आशापुरा मंदिर में दर्शन कर गुजरात में विधानसभा चुनाव में अपने धुआंधार प्रचार की शुरुआत की। मोदी सोमवार को कुल मिलाकर 4 रैलियां करेंगे। वह भुज, जसदण, धारी अमरेली और कामरेज में सभाएं करेंगे। खबरों के अनुसार मोदी राज्य में करीब 30 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।
also read :  गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने खेला ये दांव…
राज्य में अबतक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार की कमान संभाल रखी थी, लेकिन अब पीएम मोदी अपने राज्य के मतदाताओं से रू-ब-रू हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधीकरीब एक महीने से राज्य का तूफानी दौरा कर पीएम मोदी और गुजरात की बीजेपी सरकार पर हमला कर रहे हैं। माना जा रहा है पीएम मोदी आज उनका जवाब दे सकते हैं।
जिसने समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया है
पीएम ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि सोमवार से उनका गुजरात का चुनावी दौरा शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा था, ‘मैं गुजरात में अपनी रैलियां शुरू करूंगा। मेरी पहली रैली भुज के कच्छ में होगी। यह जिला मेरे दिल के करीब है। 2001 के भूकंप के बाद दुनिया ने उनकी भावना को देखा है कि कैसे वहां रेकॉर्ड प्रगति हुई है, जिसने समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया है।’ पीएम मोदी 29 नवंबर को सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताणा और नवसारी में भी संभाएं करेंगे। इन सभी इलाकों में 9 दिसंबर को पहले चरण में मतदान होना है।
also read : रणवीर ने इस गजब स्टाइल से कहा लव यू कि शर्मा गईं दीपिका
बीजेपी ने पीएम की रैलियों के लिए ऐसी रणनीति तैयार की है जिससे आसपास की 6 विधानसभा सीटों के लोग पहुंच सकें।  विपक्ष खासकर कांग्रेस की तैयारी को देखते हुए बीजेपी ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के कई दिग्गज नेता गुजरात में कैंप किए हुए हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता अरुण जेटली, स्मृति इरानी समेत कई दिग्गज नेता घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं
हार्दिक की धार को कुंद करने की कोशिश में लगी हुई है
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के उभार के बाद बीजेपी ज्यादा सतर्क नजर आ रही है। हार्दिक ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया है। आमतौर पर पाटीदारों को बीजेपी का समर्थक माना जाता है, लेकिन इसबार राज्य में स्थिति थोड़ी अलग है। बीजेपी पीएम मोदी के करिश्मे के जरिए हार्दिक की धार को कुंद करने की कोशिश में लगी हुई है।
(साभार एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More