मोदी : स्पेन के साथ संबंधों को देगें नई दिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्पेन के अपने समकक्ष मारियानो राजोय के साथ वार्ता से पहले कहा कि भारत, स्पेन के साथ संबंधों को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ला मोनक्लोआ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत, स्पेन के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने और अधिक लाभप्रद बनाने का पक्षधर है।
मोदी यूरोप के चार देशों के छह दिवसीय दौरे के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को जर्मनी से यहां पहुंचे। इसके बाद वह रूस और फ्रांस भी जाएंगे।
मोदी ने मारियानो के साथ बातचीत के बारे में कहा कि उनके साथ चर्चा से दोनों देशों के संबंधों में सुधार होगा। दोनों देश सभी क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।
Also read : काबुल विस्फोट : 20 की मौत, 300 से ज्यादा घायल
मोदी ने कहा, “हमें उभरती वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।”
मोदी बुधवार को किंग फेलिप छठम से मुलाकात करेंगे।
मोदी बुधवार को स्पेन के कुछ चुनिंदा सीईओ के साथ गोलमेज वार्ता भी करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)