मोदी ने की इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी(Paolo Gentiloni) से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा, “आज दूसरी द्विपक्षीय वार्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी से मुलाकात की।”
Also read : चीन ने ‘इंडिया फाउंडेशन’ के शोधार्थियों को वीजा नहीं देने से किया इंकार
इटली यूरोपीय संघ में भारत के शीर्ष पांच व्यापारिक साझेदार देशों में से एक है। यह यूरोप में ब्रिटेन और नीदरलैंड्स के बाद भारतीय समुदाय का तीसरा बड़ा ठिकाना है।
मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)