पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले सुर्खियों में ‘मोदी जी की थाली’
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी के निमंत्रण पर इस महीने अमेरिका जाएंगे। पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे। ये पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से पहले न्यू जर्सी के एक रेस्टोरेंट ने ‘मोदी जी थाली’ के नाम से एक विशेष थाली तैयार की है। यह विशेष थाली रेस्टोरेंट मालिक श्रीपद कुलकर्णी द्वारा तैयार की गई है। एक वीडियो में रेस्टोरेंट मालिक कुलकर्णी ने बताया है कि भारतीय समुदाय की मांग पर हमने मोदी जी स्पेशल थाली बनाई है।
थाली में क्या कुछ है खास…
रेस्तरां के मालिक और शेफ श्रीपद कुलकर्णी की एक वीडियो सामने आई है। उन्होंने भारतीय पकवानों से भरी थाली को दिखाते हुए इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने ये थाली अमेरिकी-भारतीय लोगों की मांग पर तैयार की। मोदी जी नाम की थाली में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग, कश्मीरी दम आलू, इडली, डोकला, छाछ और पापड़ और कई अन्य व्यंजन हैं।
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के मालिक एक और थाली को पेश करने की योजना बना रहे हैं। इस थाली को भारत के विदेश मंत्री एस जशंकर को समर्पित की जाएगी। कुलकर्णी ने कहा कि हम जल्द ही एक थाली को पेश करने की योजना बना रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि ये थाली यहां बहुत ज्यादा लोकप्रिय होगी। एक बार मोदी जी थाली लोगों को पसंद आ जाए तो हम दूसरी डॉक्टर जयशंकर थाली तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के भारतीय अमेरिकी लोग भारतीय विदेश मंत्री को बड़ा पसंद करते हैं।
इससे पहले भी तैयार हो चुकी है थाली…
ये पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी की लोकप्रियता इस कदर सामने आई है। इससे पहले, पिछले साल सितंबर में पीएम मोदी जन्मदिन से पहले दिल्ली के एक रेस्तरां ने 56 इंच की नरेंद्र मोदी नाम की एक थाली लॉन्च की थी। कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां ने शाकाहारी और मांसाहारी दोनों विकल्पों के साथ 56 वस्तुओं के साथ ‘थाली’ लॉन्च की।
डिनर की मेजबानी करेंगे जो बाइडेन और उनकी पत्नी…
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी व उनकी पत्नी जिल बाइडेन गुरुवार यानी 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर की मेजबानी करेंगे। अमेरिका में राजकीय यात्रा करने वाले किसी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा को ‘स्टेट डिनर’ दिया जाता है। ‘स्टेट डिनर’ को राजकीय भोज भी कहा जा सकता है। जब किसी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा किसी दूसरे देश का आधिकारिक दौरा करते हैं, तो उसे राजकीय यात्रा कहते हैं।
Also Read: रणवीर कपूर के भगवान राम बनने पर भड़की कगंना , बोला- ये कैसा कलयुग है…