जमात-ए-इस्लामी पर सर्जिकल स्ट्राइक, 4500 करोड़ की संपत्ति जब्त

0

जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान और आतंकी संगठन के खिलाफ तो सख्त कार्रवाई शुरू कर ही दी लेकिन अलगाववादी समूह और उनके फर्जी सगठनों के खिलाफ भी सर्जिकल स्ट्राइक चलाया है। जहां पहले अलगाववादी नेताओं की सरकारी सुरक्षा वापस ले ली गयी थी, वहीं अब जमात ए इस्लामी की तकरीबन चार हजार पांच सौ करोड़ की सम्पत्ति भी जब्त कर दी है।

कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर सबसे बड़ी कार्रवाई ः

दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी को पांच साल के लिए प्रतिबंधित करने के बाद सरकार ने संगठन के खिलाफ अपना शिकंजा और कंस दिया है। सरकार ने अब जमात-ए-इस्लामी की 4500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

ये भी पढ़ें: भारत लौटे ‘अभिनंदन’ के रास्ते नहीं आसान, इन परीक्षाओं से होगा गुजरना

राष्ट्र विरोधी और विध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल होने का आरोपः

बता दें क़ि जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर पर देश में राष्ट्र विरोधी और विध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवादी संगठनों के साथ संपर्क में होने का आरोप है। पहले सरकार ने जमात-ए-इस्लामी पर बैन लगाया जिसके बाद बडी़ कार्रवाई करते हुए उनके नेताओं के कई घरों, दफ्तरों और संपत्तियों को सील कर दिया है।

ये भी पढ़ें: ‘सम्राट मैदान’ में ही पीएम मोदी की रैली क्यों? जाने सियासी मायने…

24 घंटे में पकड़े गए 350 अलगाववादीः

गौरतलब है कि सरकार ने शुक्रवार को भी पुलिस और प्रशासन को जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के आदेश दिए हैं। इसके बाद पिछले करीब 24 घंटे में घाटी में 350 से ज्यादा अलगाववादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अलगाववादियों पर हो रही कार्रवाई की महबूबा मुफ्ती ने निंदा भी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More