मोदी सरकार CBI के जरिये विपक्षों को कर रही ब्लैकमेल : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती(Mayawati) ने केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्षी पार्टियों को राजनीतिक तौर से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
मायावती ने ममता बनर्जी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी सरकार सीबीआई, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आदि सरकारी मशीनरी का गलत राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है।
Also read : CBI ने भ्रष्टाचार मामले में बंगाल, झारखंड के 23 स्थानों पर मारा छापा
बुधवार को जारी बयान में मायावती ने कहा, “केंद्र की राजग सरकार विपक्षी एकता को तोड़ने व विपक्षी पार्टियों को राजनीतिक तौर से ब्लैकमेल करने के लिए अनेक प्रकार के हथकंडे लगातार इस्तेमाल कर रही है। सीबीआई, इनकम टैक्स व ईडी आदि सरकारी मशीनरी का भी खुलकर गलत राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है।”
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के खिलाफ विद्वेष की कार्रवाई इसके पक्के प्रमाण हैं, जबकि भाजपा के नेताओं व उनके समर्थकों को हर प्रकार का अपराध करने की खुली छूट दे दी गई है, उन पर कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। यह देश व लोकतंत्र के लिए चिंता की बात है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)