#Budget2019 : मोदी सरकार गौ-माता के लिए शुरु करेगी ‘कामधेनु योजना’
आज केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट (budget) पेश किया है। इस बजट में मोदी सरकार ने गायों का खास ध्यान रखा है। गायों के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। गायों के लिए सरकार कामधेनु योजना की शुरुआत करेगी।
इस योजना के अंर्तगत कामधेनु आयोग बनाए जाएंगे। साथ की राष्ट्रीय गोकुल आयोग बनाया जाएगा। जिसमें 750 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। कामधेनु योजना पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘गौ माता का सनातन संस्कृति व भारतवर्ष से अटूट रिश्ता है।
Also Read : जब एक स्टेज पर खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी ने लगाए ठुमके
मोदी सरकार द्वारा 750 करोड़ रुपए से इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए ‘राष्ट्रिय कामधेनु आयोग’ एक अभूतपूर्व कदम है। मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी सरकार का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं।’ वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि पशुपालन और मत्स्य के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज में छूट मिलेगी।
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अंतरिम बजट में सरकार ने किसानों के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं। किसानों के लिए इस बजट में कई बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही थी।
कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों को निराश नहीं करते हुए उनके लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कीं। साथ ही एनिमल हस्बैंड्री और फिशरीज का काम करने वालों को लोन में शुरुआत में 2% की छूट मिलेगी, और समय पर लोन चुकाने पर 3% की छूट दी जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)