मोदी का बाढ़ पीड़ितों को पांच सौ करोड़ का ‘तोहफा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के बाढ़ग्रस्त जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा बाढ़ के बाद चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उनके साथ रहे। प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार को राहत एवं पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री का तत्काल 500 करोड़ की मदद का आदेश
प्रधानमंत्री ने बिहार के पूर्णिया में बाढ़ प्रभावित जिलों में चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यो की समीक्षा की। इस बैठक में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेशचंद्र यादव, कला एवं संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी थे।
read more : जसमीत नहीं तो अब कौन संभालेगा डेरा की कमान…
एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के क्रम में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ के स्थाई समाधान पर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने मीडिया को बताया, “प्रधानमंत्री ने माना है कि बाढ़ से बिहार को काफी क्षति हुई है। प्रधानमंत्री ने तत्काल 500 करोड़ रुपये भेजने की बात कही है।” उन्होंने कहा कि नुकसान के आकलन के बाद राशि और भेजी जाएगी।
घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद
ऋषि ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ से जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये बतौर मुआवजा देने तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की।विधान पार्षद दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया, “प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान बाढ़ग्रस्त जिलों में बिजली की व्यवस्था सुधारने और सड़कों की मरम्मत कराने में केंद्र सरकार की मदद देने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल राहत और पुनर्वास कार्य तेज करने की अपील भी की।”
read more : जियोनी इंडिया ने ए1 लाइट लांच किया
विशेष विमान से पूर्णिया के चूनापुर हवाईअड्डा पहुंचे
इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए। इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से पूर्णिया के चूनापुर हवाईअड्डा पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित सीमांचल क्षेत्र पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उनके साथ रहे।
अब तक 418 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री मोदी के चूनापुर हवाईअड्डा पहुंचने पर बिहार के मख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनका स्वागत किया।उल्लेखनीय है कि राज्य के 19 जिलों के 186 प्रखंडों की 1.61 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 418 लोगों की मौत हो चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)