यूपी: मोदी कैबिनेट ने कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को दी मंजूरी, सीएम ने जताया आभार

0

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया कि ओबीसी कमिशन अब इस बात का भी ध्यान रखेगा कि स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से किसी जाति के लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित न होना पड़े।

विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को होगी आसानी

कमिशन इसकी रिपोर्ट जनवरी 2021 तक दे सकता है, यानी पहले से निर्धारित समय में 6 महीने का समय और दिया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया आभार

वहीं कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की स्वीकृति मिलने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी व केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया। योगी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में दो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार होंगे। पहला जेवर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट होगा, दूसरा कुशीनगर।

RBI की निगरानी में सभी को-ऑपरेटिव बैंक

1482 शहरी सहकारी बैंकों और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंकों समेत सरकारी बैंकों को अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सुपरवाइजरी पॉवर्स के तहत लाया जा रहा है। आरबीआई की शक्तियां जैसे कि अनुसूचित बैंकों पर लागू होती हैं, वैसे ही अब सहकारी बैंकों के लिए भी लागू होंगी। यह फैसला भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

यह भी पढ़ें : बिना कपड़ों के सड़क पर घूम रही थी लड़की और फिर…

यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 30 जून को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव की कंपनी को आयुष मंत्रालय का नोटिस !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More