यूपी: मोदी कैबिनेट ने कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को दी मंजूरी, सीएम ने जताया आभार
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया कि ओबीसी कमिशन अब इस बात का भी ध्यान रखेगा कि स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से किसी जाति के लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित न होना पड़े।
विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को होगी आसानी
कमिशन इसकी रिपोर्ट जनवरी 2021 तक दे सकता है, यानी पहले से निर्धारित समय में 6 महीने का समय और दिया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी।
आज संपन्न केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्रदान किए जाने के निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति हृदय से आभार: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 24, 2020
सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया आभार
वहीं कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की स्वीकृति मिलने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी व केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया। योगी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में दो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार होंगे। पहला जेवर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट होगा, दूसरा कुशीनगर।
महात्मा बुद्ध जी की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना होने से पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। मैं @UPGovt तथा प्रदेश की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं: CM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 24, 2020
RBI की निगरानी में सभी को-ऑपरेटिव बैंक
1482 शहरी सहकारी बैंकों और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंकों समेत सरकारी बैंकों को अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सुपरवाइजरी पॉवर्स के तहत लाया जा रहा है। आरबीआई की शक्तियां जैसे कि अनुसूचित बैंकों पर लागू होती हैं, वैसे ही अब सहकारी बैंकों के लिए भी लागू होंगी। यह फैसला भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में जनपद कुशीनगर हेतु नए हवाई अड्डे की घोषणा पर धन्यवाद ज्ञापित करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी https://t.co/4O6ohA4PGq
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 24, 2020
यह भी पढ़ें : बिना कपड़ों के सड़क पर घूम रही थी लड़की और फिर…
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 30 जून को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव की कंपनी को आयुष मंत्रालय का नोटिस !