Modi 2.0 कैबिनेट की पहली बैठक आज, मंत्रालयों का बंटवारा संभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई नियुक्त कैबिनेट की पहली बैठक शुक्रवार को होगी। रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शाम 5 बजे यह कैबिनेट की बैठक होगी।
इस बैठक में प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में विभिन्न कैबिनेट समितियों जैसे सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति और राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति पर भी निर्णय लेंगे।
मोदी ने दूसरी बार ली पीएम पद की शपथ-
लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक भव्य समारोह में मोदी व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के 58 मंत्रियों ने गुरुवार शाम को शपथ ली। इस समारोह में कई नए चेहरे भी दिखाई दिए।
नहीं मिली इन पुराने मंत्रियों को Modi 2.0 कैबिनेट में जगह-
मोदी के पहले मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली व सुषमा स्वराज को नई सरकार में स्थान नहीं मिला है।
नयी सरकार में पिछली सरकार के जिन प्रमुख चेहरों को शामिल नहीं किया गया है उनमें सुरेश प्रभु, मेनका गांधी, जे पी नड्डा, राधामोहन सिंह, राज्यवर्द्धन राठौड़, जुएल ओराम, उमा भारती, अनंत गीते, महेश शर्मा एवं के जे अल्फोंस शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Modi 2.0 : नयी भूमिकाओं को लेकर उत्साहित हैं नए मंत्री
यह भी पढ़ें: TIME ने की PM की तारीफ, कहा – ‘मोदी ने भारत को एकजुट किया’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)