ट्रैफिक पुलिस का ये एप बहुत कामगार है, ऐसे करें इंस्टॉल
प्रदेश के यातायात पुलिस निदेशालय द्वारा लांच किए गए मोबाइल एप्लीकेशन ने मंगलवार से जिले में काम करना शुरू कर दिया है। इस मोबाइल ऐप की मदद से शहर की सड़कों पर यातायात के दबाव या जाम संबंधी ट्रैफिक एलर्ट की जानकारी मोबाइल पर आसानी से मिल सकेगी।
20 जून को लांच हुआ था एप
आगामी एक हफ्ते से दस दिन में यह मोबाइल एप सुचारु रूप से काम करने लगेगा। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि 20 जून को मोबाइल ऐप UP POLICE TRAFFIC App को लखनऊ में लांच किया गया है। गूगल प्ले स्टोर से यह एप्प नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें एप डाउनलोड
ऐप को डाउनलोड कर इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि की जानकारी देकर खुद को रजिस्टर करना होगा। ऐप पर रजिस्टर होने के बाद जिले के लोग यातायात पुलिस को सुझाव दे सकते हैं, शिकायत कर सकते हैं और यातायात पुलिस कर्मी की प्रशंसा कर सकते हैं।
Also Read : बस स्टैंड पर बैठे-बैठे हो गई दारोगा की मौत
एप के जरिए कर सकते हैं कॉल
इसके अलावा इस ऐप की मदद से सौ नंबर, 1090, चाइल्ड लाइन, रेलवे हेल्पलाइन, 108 नंबर एंबुलेंस और फायर सर्विस को सीधे कॉल किया जा सकता है। साथ ही, सड़क सुरक्षा और यूपी पुलिस के अन्य मोबाइल एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से पुलिसकर्मी भी यातायात संबंधी समस्याओं के बारे में बता सकते हैं।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस ऐप के बारे में सीओ ट्रैफिक अर्जुन सिंह लखनऊ यातायात निदेशालय से प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं। हफ्ते भर में जिले भर की सूचनाओं को ऐप पर अपडेट कर दिया जाएगा और तब यह सुचारु रुप से काम करने लगेगा।