सपा से अभी और लोग इस्तीफा देंगे : बुक्कल नवाब
समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बुक्कल नवाब ने पार्टी और राज्य विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि उनका सपा में दम घुट रहा था। उन्होंने कहा कि सपा से अभी और लोग भी इस्तीफा देंगे।
उन्होंने कहा, “सपा पार्टी न रहकर अब अखाड़ा बन गई है। उन्होंने मुलायम और अखिलेश को मिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन दोनों एक-दूसरे से सुलह करने को तैयार ही नहीं हैं। कार्यकर्ता वहां घुटन महसूस कर रहे हैं। अभी और लोग भी समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देंगे।”
नवाब ने कहा, “पार्टी में मुलायम सिंह यादव का काफी अपमान हो रहा है। उनका अपमान पार्टी में रहते हुए हमसे तो असहनीय है। इसी कारण हम इस्तीफा दे रहे हैं। बीते एक वर्ष से पार्टी के अंदर बेहद असहज महसूस कर रहा था। अब समाजवादी शब्द अपने साथ जोड़ना काफी कष्ट दे रहा है। सपा अब पार्टी नहीं, समाजवादी अखाड़ा हो गई है।”
read more : कफन में जेब नहीं होती, लेकिन कुकर्मो का दाग जरूर होता : लालू
उन्होंने कहा, “पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जब अपने पिता का सम्मान नहीं कर रहे हैं, तो पार्टी के अन्य लोगों का कैसे सम्मान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र तथा राज्य में काफी अच्छा काम कर रही है। अगर भाजपा से निमंत्रण मिलता है तो वह भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ काफी अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक उनकी सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है।”
नवाब ने कहा, “राम मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा। राम मंदिर के मुद्दे पर हम साथ हैं। भगवान श्रीराम का मंदिर पाकिस्तान, इंग्लैंड या हॉलैंड में तो बनेगा नहीं, अयोध्या में ही बनेगा।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)