मप्र विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
एमपी की विधानसभा के मानसून सत्र के आठवें दिन सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर चर्चा कराने की मांग को न माने जाने पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी थी।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने सरदार सरोवर बांध का मसला उठाया और उस पर चर्चा कराने की मांग की। इस पर विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा ने पहले प्रश्नकाल पूरा होने के बाद विचार करने का भरोसा दिया।
लेकिन कांग्रेस विधायक इससे सहमत नहीं हुए और हंगामा शुरू कर दिया। इस पर कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी कांग्रेस का हंगामा जारी रहा, जिसके कारण सदन की कार्यवाही फिर स्थगित करनी पड़ी।
read more: समाज के लिए हानिकारक गतिविधि का समर्थन नहीं : काजल
कांग्रेस विधायक जमकर नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के निवासियों की चिंता नहीं कर रही है। 40 हजार परिवार सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने से प्रभावित होने होंगे और गुजरात को लाभ होगा।
कांग्रेस ने मांग की थी कि इस बांध से राज्य के डूब इलाके के लोग प्रभावित होंगे। इस पर विधानसभा में चर्चा कराई जाए। उन लोगों से जबरन मकान व खेत खाली कराए जा रहे हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें हर्जाना नहीं मिला। लोगों के पुनर्वास के बगैर ही 31 जुलाई से बांध का पानी बढ़ जाएगा, जिससे हजारों लोगों का जीवन संकट में पड़ जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)