UP : विधायक मुख्तार की पत्नी ने राष्ट्रपति से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई

0

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सदर क्षेत्र से विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मुख्तार के भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने सोमवार को अफशा अंसारी का पत्र मीडिया को जारी किया, जो राष्ट्रपति को लिखा गया था।

पत्र में अफशा अंसारी ने कथित तौर पर राजनीतिक दुराग्रह की भावना से सत्ता का दुरुपयोग कर हो रही अन्यायपूर्ण कार्रवाई का उल्लेख किया है। उन्होंने आशंका जताई है कि भाजपा सरकार के इशारे पर विधायक मुख्तार अंसारी, उनके दोनों बेटों अब्बास व उमर सहित अन्य परिजनों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।

उन्होंने अपने पति की सभी मुकदमों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंस से कराए जाने के लिए राष्ट्रपति से आवश्यक मार्गदर्शन जारी करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी आपराधिक मामले में पंजाब की एक जेल में बंद हैं।

अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में परिवार पृष्ठभूमि का हवाला दिया है, जिसमें लिखा है कि “देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मुख्तार अंसारी, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शौकतुल्लाह उनके ही परिवार के हैं।”

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण को गिराने के साथ प्रदेश सरकार उसके सभी अवैध धंधों को बंद कराने में लगी है। इसके तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा और बेटों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। लखनऊ के साथ ही वाराणसी, मऊ व गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में इनके अन्य अवैध निर्माण भी खोजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जीरकपुर में साई रिजनल सेंटर का किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें: रामविलास के निधन पर राजनीति, कठघरे में चिराग पासवान !

यह भी पढ़ें: कार्टून विवाद : अब इस देश में हिंदुओं के साथ बर्बरता, जलाए गए घर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More