पत्रकार गिरिराज सोलंकी के साथ विधायक जोहरी लाल मीणा की हाथापाई और गाली गलौच…
बीते रविवार को अलवर में एक निजी पत्रकार के साथ विधायक द्वारा हाथापाई और गाली गलौच का मामला सामने आया है। दरअसल, विधायक जौहरी लाल मीणा लक्ष्मणगढ़ दौरे पर आए हुए थे, इस दौरान विधायक जौहरी के निजी सहायक ने कवरेज कर रहे पत्रकार गिरिराज सोलंकी पर अचानक हमला कर दिया,मोबाईल छिनने की कोशिश की और पत्रकार के साथ धक्का मुक्की भी की गयी। इस घटना के बाद चोटिल पत्रकार ने विधायक के सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जोहरी के खिलाफ हुई नारे बाजी
शिकायत दर्ज कराते हुए पत्रकार सोलंकी ने बताया कि, रविवार सुबह लगभग 11:00 बजे लक्ष्मणगढ़ मे नए बस स्टैंड लक्ष्मणगढ़ के समीप होने वाले तहसील कार्यालय के शिलान्यास लोकार्पण उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक जोहरी लाल मीणा एवं उनके कार्यकर्ता आए। बतौर मीडियाकर्मी कार्यक्रम में कवरेज कर रहा था। तभी वहां कार्यक्रम में उपस्थित जोहरी लाल मीणा के विरुद्ध भीड़ में जनता ने नारेबाजी शुरू कर दी।
ALSO READ : पत्रकार सुशील त्यागी पर जानलेवा हमला, लोहे की रॉड से फोड़ा सर..
पत्रकार की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर
जौहरी के विरूद्ध लग रहे नारों को कवर करने के लिए जैसे ही पत्रकार गिरिराज सोलंकी ने अपना मोबाइल फोन निकाला और कवरेज स्टार्ट की ही थी कि, तभी विधायक के निजी सहायक पत्रकार का कॉलर पकड़ कर गाली गलौज करते हुए मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा। इतना ही नही इस दौरान सहायक ने पत्रकार के साथ हाथापाई के साथ – साथ धक्के मुक्की करते हुए सबके सामने बेज्जत भी किया। सहायक ने बेइज्जत करते हुए कहा कि, तेरी पत्रकारिता को छीन लूंगा और मारपीट भी की गई। पत्रकार द्वारा की गयी शिकायत पर थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।