7 साल बाद इंडिया में होने जा रहा है मिस वर्ल्ड आयोजन, 130 देश की कंटेस्टेंट होंगी शामिल
मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट इवेंट का आयोजन इस बार इंडिया में होने वाला है. इंडिया में ये आयोजन 27 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहा है. इसकी जानकारी हाल ही में मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ मिस जूलिया मॉर्ले ने दी है.
27 साल बाद भारत में होगा मिस वर्ल्ड..
दरअसल मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ मिस जूलिया मॉर्ले ने मिस वर्ल्ड पेजेंट के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा- मुझे ये अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है. कि 71 वां मिस वर्ल्ड का फिनाले इस बार इंडिया में होने ज रहा है. इंडिया से मेरा हमेशा से खास लगाव रहा है. 30 साल पहले जब में यहां आई थी तभी भारत मेरे दिल में बस गया था।
130 देशों की कंटेस्टेंट्स लेगी हिस्सा…
71वां मिस वर्ल्ड 2023 के इस महासंगम में 130 से अधिक देशों के प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है. इसका आयोजन भारत के विभिन्न शहरों में महीने भर के लिए आयोजित किया जायेगा. इस साल जो भी विजेता होगा उसे मौजूदा मिस वर्ल्ड करोलिना बेलवास्का ताज पहनायेंगी।
सिनी शेट्टी करेंगी भारत का रिप्रेजेंट…
मिस वर्ल्ड करोलिना बिलावस्का अपना ताज ‘मिस वर्ल्ड 2023’ की विनर को पहनाने के लिए बेताब हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में करोलिना ग्रीन गाउन के साथ अपना ताज पहने हुए दिखाई दी थी. उनके साथ फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 सिनी शेट्टी भी मौजूद थी. जिन्होंने पिंक ड्रेस के साथ क्राउन पहनकर पूरी लाइमलाइट चुरा ली. इस साल देश को सिनी शेट्टी रिप्रेजेंट करेंगी. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 की विनर रह चुकी हैं. फिलहाल, फाइनल कब होगा, इसकी तारीख सामने नहीं आई है।
भारतीय मिस वर्ल्ड की लिस्ट...
बता दें कि, भारत में अब तक कई हसीनाओं ने ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज अपने सिर सजाया है, जिसमें मानुषी छिल्लर (2017), प्रियंका चोपड़ा (2000), युक्ता मुखी (1999), डायना हैडन (1997), ऐश्वर्या राय (1994) व रीता फारिया (1966) का नाम शामिल है।
read also- 3 दिनों में बढ़ जाएगा बिपारजॉय चक्रवात, 12-14 जून को हाई अलर्ट, जानिए बिपारजॉय है कितना घातक