Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया बनी मिस यूनिवर्स, भारत की रिया टॉप- 12 से हुई बाहर…
Miss Universe 2024: डेनमार्क के विक्टोरिया क्जेयर थाइलविग ने मिस यूनिवर्स 2024 का ख़िताब जीत इतिहास रच दिया है. यह प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता आज मैक्सिको सिटी के एरिना CDMX में आयोजित हुई, जिसमें 125 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में : डेनमार्क की क्जेयर थाइलविग ने सभी को पछाड़ते हुए यह ताज अपने नाम किया. मिस निकारागुआ शेनिस पालासियोस (72वीं मिस यूनिवर्स) ने उन्हें क्राउन पहनाया.
टॉप- 12 से बाहर हुआ भारत…
बता दें कि इस प्रतियोगिता में नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेत्शिना पहली और मेक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान दूसरी रनर-अप रहीं. टॉप 5 में थाईलैंड की ओपल सुचता चुआंगस्री और वेनेजुएला की इलियाना मार्केज़ भी शामिल थीं. भारत की ओर से मिस यूनिवर्स 2024 में शामिल हुईं रिया सिंघा (Rhea singha) टॉप 30 तक ही पहुंच पाईं. वह टॉप 12 में जगह बनाने में नाकामयाब रहीं.
सोशल मीडिया में लगा बधाइयों का तांता…
गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने के बाद सोशल मीडिया में बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर विक्टोरिया को बधाई दी गई और लिखा- ‘नया युग शुरू होता है ! बधाई हो डेनमार्क को, हमारी 73वीं मिस यूनिवर्स. आपकी यह जीत महिलाओं को प्रेरित और सशक्त बनाएगी.’ विक्टोरिया क्जेयर थाइलविग की यह जीत न केवल डेनमार्क, बल्कि दुनियाभर की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है.
रिया पर थीं भारतीयों की नजरें…
आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स 2024 में भारत के तरफ से रिया सिंघा ने प्रतिभाग किया था. ऐसे में सबकी नजरें उनपर थीं कि रिया भारत को क्राउन दिला पाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिया टॉप 30 तक ही पहुंच पाईं और टॉप- 12 में जगह बनाने में सफल नहीं रहीं. गौरतलब है कि इससे पहले रिया ने मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट का क्राउन जीता था और देशभर में खूब नाम कमाया था. उनकी इस जीत के बाद देश को उम्मीद थी कि वो भारत को मिस यूनिवर्स का क्राउन दिलाएंगी.
हर साल होती है प्रतियोगिता…
बता दें कि, यह प्रतियोगिता हर साल होती है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता एक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसे मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित किया जाता है. इस प्रतियोगिता में हर साल 120 से अधिक देशों की सुंदरियां ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं. विक्टोरिया की जीत ने डेनमार्क को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर गौरव प्रदान किया है.