मनचलों ने छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंका, कटे हाथ-पैर, सीएम योगी ने मदद की घोषणा …
यूपी के बरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सीबीगंज इलाके में कोचिंग से लौट रही छात्रा के मनचलों ने छेड़खानी कर रहे थे, जब इसका छात्रा ने इसका विऱोध किया तो मनचलों ने चलती ट्रेन के आगे छात्रा को फेंक दिया, अचानक ट्रेन के सामने आने से छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई है। इस हादसे में दोनो पैर और एक हाथ कट गए है, इसके अलावा कई हड्डियां भी टूट गई है। इलाज के लिए छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पीड़ित छात्रा का परिवार सीबीगंज थाना क्षेत्र में रहता है, बताया जा रहा है छात्रा हर दिन शाम को सीबीगंज में कोचिंग पढने जाती थी । आरोप है कि, रोज ही छात्रा के आने – जाने के दौरान मनचले और उसके साथी छात्रा को छेड़ते थे। इस बात की जानकारी, छात्रा ने घरवालों को भी दी थी। जिसके बाद छात्रा के घरवालों ने इस बात की जानकारी, आरोपी के घरवालों को भी दी थी, पर वह नहीं माने।
पीड़िता के चाचा ने बताई पूरी बात
पीड़ित छात्रा के चाचा ने बताया कि, बीते मंगलवार की शाम उसकी भतीजी कोचिंग के लिए गयी थी, जब देर रात तक वह घऱ न लौटी तो उसकी तलाश शुरू कर दी गयी। तलाश के दौरान छात्रा जख्मी हालत खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग के पास बेसूद मिली। जिसमें छात्रा अपने दोनो पैर और एक हाथ गंवा चुकी थी। जिसके बाद उन्हे इस बात की जानकारी हुई कि, दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी।
जख्मी हालत में छात्रा को पास के मिनी बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, मौके पर टीम के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कांबोज नें मामले की पड़ताल शुरू कर दी। इसके साथ ही इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कांबोज ने बताया कि, ‘आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने ही उसे इज्जतनगर क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता इंटर की स्टूडेंट है।’
also read : World Cup 2023 में आज भारत और अफगानिस्तान की होगी भिडंत, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
सीएम योगी मदद का किया ऐलान, दो अधिकारी सस्पेंड
इस मामले के सामने आने के बाद सीएम योगी ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की आदेश दिया है। इसके साथ ही पीडित छात्रा के उपचार के लिए 5 लाख राहत राशि तत्काल दिए जाने के भी निर्देश दिए है, इसके अलावा इस मामले में प्रभारी निरीक्षक, हलका दरोगा और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।