भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के पास हुई। मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी लोग गढ़वा गांव से ट्रैक्टर में एक बच्चे का मुंडन कराने के लिए चुनार जा रहे थे।
रिश्तेदारों को लेने जा रहा था ट्रैक्टर
ट्रैक्टर चालक आनंद कुमार पटेल ने बताया कि उसके भांजे का मुंडन शीतला धाम में सोमवार को होना था। वह अपने ट्रैक्टर से मां, मौसी और अन्य परिजनों को लेकर भांवा की ओर जा रहा था। भांवा से उसे उसकी बहन और उसके 1 वर्ष के पुत्र को लेने जाना था।
Also Read : पत्नी को तलाक, साली के साथ फरार
रास्ते में ट्रक ने उसके ट्रैक्टर को टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर पर उसका नियंत्रण खो गया। ट्रैक्टर पर पीछे बैठे लोग इस टक्कर की चपेट में आ गए। मिर्जापुर के डीएम ने 13 लोगों की मौत की पुष्टी की है। घटना स्थल पर पहुचे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने भी घटना की जानकारी ली।
साभार- नवभारत टाइम्म