मिर्जापुर जिले के कछवांडीह में शिवप्रसाद विश्वकर्मा के यहां काम कर रहे टाइल्स मिस्त्री गोलू (27) की रविवार को काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई. उसकी शादी अभी सात साल पहले ही हुई थी. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
Also Read: PM मोदी और 3-4 अरबपति मिलकर मैच फिक्सिंग कर रहे-राहुल गांधी
जानकारी के अनुसार गोलू भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के भईसहटा गांव के जयराम बिंद का बेटा था. उसकी शादी कछवां क्षेत्र के केवटान में सात साल पहले साहू बिंद की पुत्री आशा से हुई थी. शादी के बाद से ही वह पत्नी को लेकर ससुराल में ही रहने लगा. उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. रविवार को जिस मकान में टाइल्स लगा रहा था वहां उसे करंट लगा और मौके पर ही मरणासन्न हो गया. इसकी सूचना पर ससुराल के लोग पहुंचे. उसे लेकर कछवां स्थित एक अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने हालात गंभीर देख दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन दूसरे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि भवनस्वामी की लापरवाही से उसकी मौत हुई.
दुकान का छत तोड़कर दो लाख का माल ले उड़े चोर
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के आदित्य नगर की मालियान बस्ती में फर्नीचर एंड वेल्डिंग वर्कशॉप की छत तोड़कर शनिवार की रात चोर करीब दो लाख का सामान ले गये. इस मामले में दुकान मालिक त्रिभुवन गोंड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बार्थरा कला गांव के रहने वाले त्रिभुवन किराए पर दुकान लेकर फर्नीचर और वेल्डिंग का काम करते हैं. शनिवार को वह दुकान बंद कर घर गये. इधर, चोरों ने दुकान की छत तोड़कर वेल्डिंग मशीन, हैमर मशीन, दस बंडल तार सहित करीब दो लाख के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. सुबह दुकानदार जब पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई.