19 करोड़ की मालकिन, सपा की मेयर प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने लखनऊ से महापालिका का अध्यक्ष के प्रत्याशियों की समीक्षा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्याशियों में सबसे अमीर सपा उम्मीदवार मीरा वर्धन हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब 19 करोड़ की बताई जा रही है। इस चुनाव में कोई भी प्रत्याशी अपराधिक छवि का नहीं है।
Also Read: बांस पर लटकाकर पहुंचाया प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल
एडीआर की रिपोर्ट
एडीआर के राज्य संयोजक अनिल शर्मा और जिला संयोजक रश्मि शर्मा ने बताया कि जल्द ही वे लोग चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में जागरुकता कार्यक्रम करेंगे। जिसके माध्यम से लोगों से वो लोगो से जुडेगें और स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों के चयन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई है।
करोड़पतियों की संख्या ज्यादा
जानकारी के अनुसार लखनऊ के 19 मेयर प्रत्याशियों में 10 करोड़पति हैं। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इनमें तीन पीएचडी होल्डर और 11 स्नातक उत्तीर्ण हैं। बाकी के सभी 8वीं से 12वीं पास प्रत्याशियों में 2 की उम्र 60 साल से ज्यादा जबकि 5 की उम्र 31 से 40 साल के बीच है। बाकी प्रत्याशी की उम्र 41 से 60 साल के बीच के हैं।
Also Read: जीएसटी देगा तोहफा, ये चीजें होंगी सस्ती
किस प्रत्याशी के पास कितना पैसा ?
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अमीर प्रत्याशी सपा की मीरा वर्धन हैं, जिनके पास 18,98,45,342 रुपये की संपत्ति है। इसके बाद भाजपा की उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया दूसरे स्थान पर हैं। उनके पास 8,69,27,411 रुपये की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर बसपा के बुलबुल गोडियाल हैं, जिनके बसपा 2,46,06,323 और आप की प्रियंका माहेश्वरी के पास 1,88,05,827 रुपये की संपत्ति है। जहां पांचवे नंबर पर नागरिक सेवा पार्टी की तरुश्री के पास 1,11,69,289 रुपये की संपत्ति है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)