प्रदेश में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने घर में गड्डा खोद कर रखे करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने के गहने व अलमारी में रखे रुपये तीन-चार बार में अपने बॉयफ्रेंड को दे दिए। अलमारी से रुपये गायब होने पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दी, तब जाकर मामला खुला। पुलिस ने मामले में घर से चोरी हुए गहने बरामद कर लिए तथा दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया हैं।
घर में गड्डा खोदकर उसमें छिपा रखे थे गहने:
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने 11 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि घर की अलमारी में रखें 33 हजार 600 रुपये व करीब 9 तोला सोने के गहने जिनकी बाजार कीमत करीब 4 लाख हैं, वह गायब हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि गहने घर में गड्डा खोदकर उसमें छिपा रखे थे लेकिन किसी ने गड्डा खोद उसमें से गहने निकाल लिए। शक होने पर पुलिस ने तकनीकी सहायता व मनोवैज्ञानिक तरीके से पीड़ित की 17 साल की नाबालिग से पूछताछ की तो उसने गहने व नकदी अपने बॉयफ्रेंड को देना बताया जो उसी गांव में रहता हैं तथा उसके साथ पढ़ता हैं।
पुलिस ने दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया:
इस पर पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर उससे गहने व नकदी बरामद की। मामले में दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है। पीड़ित का कहना हैं कि तीन बेटियों में दो बेटियों की शादी हो रखी हैं। 17 साल की नाबालिग बेटी की शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा कर गहने बनवाकर रखे थें। चोरी न हो जाए इस डर से घर में गड्डा खोद रखे थे लेकिन वहां से भी चोरी हो गए।
बॉयफ्रेंड को दे दिया था गहना:
सेंदड़ा थानाप्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि घर में गहने कहां गड्डा खोदकर छिपा रखे हैं इसकी जानकारी नाबालिग की मां व उसकी तीनों बेटियों को ही थी। नाबालिग के पिता व भाई को इसकी जानकारी नहीं थी। जब गहने गायब हुए तो मां ने तीनों बेटियों से पूछताछ की। नाबालिग से भी पूछताछ की लेकिन वह इनकार करती रही। आखिर उन्हें थाने में रिपोर्ट देनी पड़ी। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो नाबालिग ने गहने अपने बॉयफ्रेंड को देना स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में IAS अफसर के भाई की निर्मम हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)