लखनऊ में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पार्कों में ले जाकर की दरिंदगी..
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से नाबालिक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है.आरोप है कि कैंट इलाके में तीन युवकों ने बुधवार रात घर के बाहर से 15 साल की लड़की को किडनैप कर लिया. इसके बाद लड़की को 3 अलग-अलग पार्कों में ले गए वहां जबरन दरिंदगी की. लड़की के बेहोश होने पर उसे छोड़कर फरार हो गए लड़की रातभर पार्क में पड़ी रही. गुरुवार तड़के किसी तरह वह घर पहुंची और आपबीती बताई. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपी इरफान, हलीम और आसिफ को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया है।
जबरन स्कूटी पर बैठा किया अगवा…
बता दे कि बाराबंकी की रहने वाली पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी मां यानी पीड़िता की नानी कैंट में अकेले रहती है. उनकी देखभाल के लिए 17 जून को 15 साल की बेटी को भेजा था. बेटी बुधवार रात 9 बजे नल पर बर्तन धो रही थी. तभी पूड़ी बेचने वाला इरफान बेटी को जबरन स्कूटी पर बैठा लिया. और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बेटी को लालबत्ती चौराहे के पास बने पार्क में ले गया. यहां उसके दोस्त सदरबाजार निवासी आसिफ और हलीम भी आ गए. फिर तीनों ने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्र पार्क और फिर कैंट के हरिश्चंद्र पार्क में ले जाकर रेप किया।
घर पहुंची बेटी ने बताई आपबीती…
महिला ने पुलिस को बताया कि हम लोग बेटी को तलाश कर ही रहे थे. कि रात में बेटी घर लौट आई. बेटी ने रोते हुए बताया कि तीन अंजान युवक उसे धमकी देकर अपने साथ ले गए और फिर उसके साथ गलत काम किया. इसके बाद तीनों बेटी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को तीनों का हुलिया बताया. पुलिस ने हुलिए आधार पर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने इलाके के तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज…
पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां के आरोपों के आधार पर इरफान, हलीम और आसिफ की गिरफ्तारी के बाद गुमशुदगी की FIR में अपहरण, गैंगरेप, मारपीट, पॉक्सो और SC-ST एक्ट की धारा बढ़ा दी है. पुलिस को घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका है वही जिस स्कूटी से लड़की को किडनैप किया था, वह स्कूटी भी बरामद कर ली है।
read also-फिल्म रिलीज से पहले अमीषा ने मेकर्स पर लगाए आरोप, सैलरी नहीं दी फंसे रहे लोग…..