Ministry of Health : जानिये कितनों में पाया गया कोरोना, कितने एकांतवास में
हरियाणा के पांच गांव, जहां Tablighi Jamat से जुड़े विदेशी नागरिक गए थे, सभी सील
केंद्रीय Ministry of Health ने सोमवार को कहा कि देश में अभी तक 4,067 कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,445 लोग जुड़े हुए पाए गए हैं। Ministry of Health ने जानकारी दी कि रविवार से अभी तक पिछले 24 घंटों में 693 कोरोना मामले सामने आए हैं।
292 मरीज ठीक हो गए हैं
Ministry of Health के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में कुल 4,067 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 66 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इनमें से 292 ठीक हो गए हैं और 109 की मौत हो गई है। रविवार को कुल 30 लोगों की मौत की सूचना मिली है। Ministry of Health के संयुक्त सचिव ने कहा कि Tablighi Jamat के 445 लोगों में पाया गया है कोरोना। 25 हजार से अधिक एकांतवास में भेजे गये हैं।
यह भी पढ़ें : Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
हरियाणा के पांच गांव, जहां Tablighi Jamat से जुड़े विदेशी नागरिक गए थे, सभी सील
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि Tablighi Jamat के 25,500 स्थानीय सदस्यों और उनके संपर्कों में आए लोगों को एकांतवास में रखा गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “हरियाणा के पांच गांव, जहां Tablighi Jamat से जुड़े विदेशी नागरिक गए थे, उन सभी को सील कर दिया गया है और लोगों को एकांतवास में रखा गया है।”
Ministry of Health के अनुसार, Tablighi Jamat के 47 प्रतिशत पॉजिटिव मामले 40 वर्ष से कम आयु के लोगों के पाए गए हैं। वहीं 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 34 प्रतिशत मामले; 60 वर्ष से अधिक आयु के 19 प्रतिशत लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। Ministry of Health के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़ें : 14 अप्रैल को यूपी में खत्म हो जाएगा लॉकडाउन ?
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग Tablighi Jamat के संक्रमित
Ministry of Health के अनुसार देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग Tablighi Jamat के संक्रमित हैं तथा 45 लोगों की मौत हो गई है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। Ministry of Health के अनुसार इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 503 लोग संक्रमित हैं और सात लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में अबतक 321 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। केरल में 314 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]