पीएम की रिकार्ड मतों से जीत के लिए मंदिरों में मत्था टेक रहे योगी सरकार के मंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में एक मंत्री ने तो रिकार्ड बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है.

0

भारतीय लोकतंत्र का महापर्व क्या-क्या न कराता है. घर-घर दस्तक दे रहें हैं तो भगवान की शरण में भी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में एक मंत्री ने तो रिकार्ड बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. काशी के हर मठ-मंदिरों में मिन्नत के लिए संकल्प लिया है. अब तक डेढ़ सौ से अधिक मंदिरों व मठों में मत्था टेक चुके हैं. उनका यह अनुष्ठान मतदान के दिन तक चलता रहेगा.

रिकार्ड मतों से जिताने का मांग रहे आशीर्वाद

वाराणसी में यह जिम्मा संभाल रहे आयुष राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” देवी-देवताओं के चौखट पर मत्था टेक रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिकॉर्ड मतों से जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. अब तक वह डेढ़ सौ से भी ज्यादा मठ-मंदिरों की चौखट तक पहुंच चुके हैं. उनका यह सिलसिला मतदान के दिन तक जारी रहेगा. इस क्रम में शुक्रवार आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने चौखम्बा स्थित गोपाल मंदिर सृष्टि पीठ पहुंचे और चौखट पर शीश नवाया. इस दौरान उन्होंने श्री 108 गोस्वामी श्याम मनोहर महाराज से आशीर्वाद लिया. अंगवस्त्र ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियों का पत्रक़ दिया. मठ-मंदिरों की परिक्रमा करने वाले डॉ. दयालु अब तक डेढ़ सौ से भी ज्यादा धार्मिक स्थलों तक पहुंच चुके हैं. महंतों से भी मिले. केंद्र सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक एवं कैलेन्डर सौंपा. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चत हो, इस पर चर्चा की. इस दौरान आयुष मंत्री मठ-मंदिरों में मत्था टेक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रिकार्ड मतों से जीत का आशीर्वाद मांगा.

Also Read: लोकसभा चुनाव : सियासी दौड़ में पाला बदल का खेल

…तो संकल्प पूरा होने तक हो जाएंगे पांच सौ मठ-मंदिरों

बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने वाराणसी लोकसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 500 मठ-मंदिरों में संपर्क एवं मंदिरों के महंत को सम्मानित करते हुए श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों से भेंट-मुलाकात करते हुए मतदान के लिए प्रेरित की योजना बनाई थी. जिसके तहत आयुष मंत्री डॉ. दयालु पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अब तक 150 से भी ज्यादा मंदिरो में संपर्क कर मत्था टेक चुके हैं. उनका यह अभियान सुबह एवं शाम दो शिफ्ट में जारी हैं. अब तक आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने वाराणसी के तेलियाबाग स्थित श्री मंगल करण हनुमान मंदिर के महंत रामकृष्ण, लहुराबीर स्थित गायत्री माता मंदिर के महंत मुरारी उपाध्याय, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित मां सरस्वती मंदिर के महंत सच्चिदानंद पांडेय, लेबर कालोनी-नाटी इमली मां धूमावती मंदिर के महंत राजेंद्र गोस्वामी, नाटी इमली स्थित श्री नित्य नया हनुमान मंदिर के महंत राजेंद्र गिरि आदि से भेंट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक सौंप चुके हैं. आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं. काशी की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के साथ-साथ विरासत को भी संजोने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया से काशी आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जिसके फलस्वरूप लोगों को रोजगार मिला है. लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More