ताजमहल विवाद : दाल में तड़का लगा रहे हैं हमारे नेता : राजभर
ताजमहल पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिनों से चल रहें ताजमहल पर बीजेपी और विपक्ष की जवाबी जंग जारी है। यूपी के सीएम योगी ताजमहल का दीदार करने गये थे। जिसके बाद से विपक्ष और पक्ष दोनो तरफ से बयानबाजी का सिलसिला कायम है। अब राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि”ताजमहल को लेकर अपने ही मंत्री और विधायक कुछ ऐसे बयान देते हैं, जो दाल में तड़का जैसा होता है।
ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताया था
आपको बता दे कि इससे पहले संगीत सोम ने ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताया था। इसके बाद विपक्ष से बयानों का सिलसिला कायम है। संगीत सोम के बाद आजमखान, औवेसी और सुब्रह्मण्यम स्वामी भी कूद पड़े थे। ताजमहल का नाम तक बदले जाने तक की बात कहीं जाने लगी थी।
ब्लाइंड स्कूल का निरीक्षण करने आए थे
इसी क्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे नेता ऐसे बयान देकर तड़के का काम करते है। बांदा में विकास कार्यो की समीक्षा करने और महोखर गांव में राज्य सरकार की ओर से संचालित ब्लाइंड स्कूल का निरीक्षण करने आए थे।
किसी को भी हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “देश में संविधान है, संविधान से हटकर कोई कुछ नहीं कर सकता। ताजमहल के मामले में भाजपा विधायक संगीत सोम और दूसरे नेताओं की तरफ से की गई बेतुकी बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारे कुछ नेता ऐसे हैं, जो दाल में तड़का लगा देते हैं, इससे कानून व्यवस्था नहीं भंग हो सकती। जो ऐसे बयान देते हैं, वह उनके अपने विचार हैं। सरकार कटिबद्ध है, कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)