डॉक्टर की छुट्टी पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कहा- सीने में डाल दूंगा गोलियां
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज एक डॉ. के खिलाफ ऐसा ब्यान दिया जिसने सभी को दहशत में डाल दिया। घटना तब की हैं जब सोमवार को चंद्रपुर के जिला सरकारी हॉस्पिटल में बने आधुनिक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। इस मेडिकल स्टोर में गरीबों को फ्री में दवाएं दी जाएंगी। इस दौरान उन्हें पता चला कि क्रिसमस की छुट्टी के कारण कई डॉक्टर्स छुट्टी पर है। इस बात से मंत्री जी भड़क गए और उन्होंने छुट्टी पर गए डॉक्टरों के सीने में गोलियां दागने की बात कह डाली।
Also Read: कुमार विश्वास : AAP सोशल सेल का सदस्य दे रहा गालियां!
क्या बोल गए हंसराज अहीर…
मेडिकल स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री अहीर ने कहा,”डॉक्टर्स को पता था की मैं संविधान के तहत चुना गया मंत्री हूं। उन्हें पता था कि मैं आने वाला हूं, फिर भी सभी डॉक्टर्स छुट्टी पर क्यों चले गए? अगर उन्हें लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है तो वे नक्सली बन सकते हैं, हम उनके अंदर गोलियां डाल देंगे।”
पहले भी कई विवादित बयान दिए
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। कुछ दिनों पहले हंसराज अहीर ने कहा था, “पाकिस्तान के अलावा भारत का ‘तथाकथित दोस्त’ बांग्लादेश भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। एसोचैम की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में अहीर के हवाले से कहा गया है, “केवल चीन या पाकिस्तान ही नहीं, बांग्लादेश भी हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समान रूप से चुनौती पेश कर रहा है, मैं यह जानता हूं क्योंकि मैंने यह करीब से देखा है।”
Also Read: गुजरात: सीएम की ताजपोशी कल,18 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद
गृहराज्य मंत्री अहीर ने कहा था कि सरकार ने कश्मीर में घुसपैठ रोकने के लिए आधुनिक तकनीक और उपकरण लगाए हैं और अन्य मोर्चे- चाहे नक्सलियों से मुकाबला हो या केरल में युवाओं के कट्टर बनने का बढ़ता मामला, रेलवे, हवाईअड्डे और इस तरह की अन्य जगहों की सुरक्षा का मामला हो, इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।