पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत, कम होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम !
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं।
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम ने आम आदमी के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की कीमतों में कटौती के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों को लेकर सऊदी अरब, रूस और गल्फ देशों से इस बारे में बात की जा रही है।
कई स्तरों पर काम जारी: हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, मैं सऊदी अरब, रूस और खाड़ी देशों में अपने समकक्षों से बात कर रहा हूं। हम विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की जा सकती है।
कितनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत:
बता दें कि कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। है। शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में डीजल के दाम 95.97 रुपये प्रति लीटर पहुंचने के साथ ही पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपये व डीजल की कीमत 104.38 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.11 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.43 रुपये लीटर है। दूसरी तरफ, चेन्नई में भी पेट्रोल 104.52 रुपये लीटर है तो डीजल 100.59 रुपये लीटर है। गौरतलब हो कि देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये को पार कर गया है। वही कई राज्य ऐसे भी हैं जहां डीजल भी प्रति लीटर 100 रुपये से उपर में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद इन खिलाडियों का बाहर होना तय, ऐसी होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11!
यह भी पढ़ें: धोनी ने पहले ही की थी भविष्यवाणी, कभी न कभी तो पाकिस्तान से हारेगी टीम इंडिया, देखें वीडियो