बेलगाम bjp उम्मीदवार बोले : अगर हिंदू हो तो मुझे वोट देना और अगर…
राजस्थान के अलवर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉक्टर जसवंत यादव का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में डॉ. यादव कह रहे हैं कि हिन्दू हो तो वोट मुझे देना मुस्लिम हो तो कांग्रेस प्रत्यासी कर्ण सिंह को वोट देना।
also read : आई लव मुस्लिम्स’ मैसेज भेजा तो BJP नेता ने दी धमकी, युवती ने किया सुसाइड
लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी नेता की विवादित बयानबाजी पर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। डॉ. जसवंत यादव का यह वीडिया ढूंडारिया गांव का बताया जा रहा है। यहां पहुंचे श्रम एवं नियोजन मंत्री ने कहा कि ‘मेवात के गांवों में गया था मेरा स्वागत की ओर मेव समाज के लोगों ने कहा कि आपको वोट दे देंगे लेकिन बीजेपी को वोट नही देंगे।
also read : आतंकी हमले के बाद कैटरीना कैफ से मिलने का था प्लान !
बीजेपी तो हिंदुओं की पार्टी है, …अगर हिंदू हो तो मुझे वोट देना, मुसलमान हो तो डॉक्टर करण सिंह को देना। इस बयान के साथ ही गांव से अपनी सभा समाप्त कर डॉ. जसवंत वहां से चले गए। बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जसवंत के जाने के बाद अब यही बात न सिर्फ गांव बल्कि पूरे लोकसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बनी हुई है।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)