मंत्री जी के घर और रिसॉर्ट पर आयकर विभाग का छापा

कर्नाटक के बिजली मंत्री  डी.के. शिवकुमार के आवास और एक निजी रिसॉर्ट पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की है। यह वही रिसॉर्ट है, जिसमें गुजरात से कांग्रेस के 44 विधायकों को ठहराया गया है।

टीम तलाशी कर रही है…

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर मीडिया को बताया, “हां, मंत्री के घर और रिसॉर्ट पर छापेमारी की जा रही है। हमारी टीम तलाशी कर रही है।”

कांग्रेस के विधायक एन.रवि के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।

read more :  मप्र : गो-तस्करी के शक में तीन युवकों की पिटाई

अधिकारी ने बताया, “तलाशी चल रही है और इसलिए अभी हम इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते। हम मीडिया को इन चीजों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है। हमारे अधिकारी इस बारे में जानकारी देंगे।”

ईगलेटन गोल्फ रिसॉर्ट के प्रतिनिधियों ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि क्या रिसॉर्ट के जिन 35 डीलक्स कमरों में शनिवार से गुजरात से कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं, वहां छापेमारी की गई या नहीं।

गौरतलब है कि कांग्रेस के 44 विधायकों को अहमदाबाद से बेंगलुरू ले जाकर उन्हें बेंगलुरू से लगभग 30 किलोमीटर दूर बिडाडी के एक आलीशान रिसॉर्ट में ठहराया गया है।

विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करने में कामयाब न हो जाए…

प्रत्यक्ष तौर पर इसके पीछे मकसद यही है कि आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव में कहीं भाजपा कांग्रेस के इन विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करने में कामयाब न हो जाए, जिसमें उनके शीर्ष नेता अहमद पटेल पांचवें कार्यकाल के लिए उम्मीदवार हैं।

रिजॉर्ट शहर से 60 किमी की दूरी पर स्थित

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उन पर कई तरह से दबाव डाल रही थी और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। यह रिजॉर्ट शहर से 60 किमी की दूरी पर स्थित है। सभी विधायकों के कर्नाटक के डीके ब्रडर्स डी शिवकुमार और डी सुरेश की देखरेख में शिफ्ट किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)