मंत्री और सांसद संग विधायक ने चाय की दुकान पर लगाई चौपाल, चलाया स्वच्छता अभियान

75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम का 63वां दिवस, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, सांसद नीरज शेखर भी हुए शामिल

0

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम का गुरुवार को 63 दिन पूरा हुआ. दक्षिणी विधानसभा के काशी विश्वनाथ मण्डल के दशाश्वमेध वार्ड में डा. नीलकंठ तिवारी ने प्रवास किया. इस दौरान विधायक के साथ उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति और वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह एवं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सम्मिलित हुए. प्रवास के दौरान दशाश्वमेध क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

Also Read: जो गलती करता है वो माफी मांगता है “- राहुल गांधी

अभियान के दौरान कई जगह एकत्रित कूड़े का निस्तारण कराया गया और मौक़े पर उपस्थित नगर निगम कर्मचारियों को चेताया गया कि क्षेत्र के किसी भी कोने में कूड़ा इकट्ठा नहीं होना चाहिए. साथ ही नागरिकों से स्वच्छता बरकरार रखने में सहयोग की अपील की गई.

चितरंजन पार्क में किया पौधरोपण

वार्ड में भ्रमण के दौरान सीवर, नाली आदि समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. मंत्री जयवीर सिंह एवं सांसद नीरज शेखर ने भी दशाश्वमेध स्थित काम्प्लेक्स परिसर में सफाई की. इसके बाद जनसंपर्क किया. इस दौरान चितरंजन पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 11 पौधों का रोपण किया गया. विधायक नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के दौरान अब तक करीब 1000 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है. इस कार्यक्रम के बाद चाय की दुकान पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गईं. इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह एवं सांसद नीरज शेखर ने प्रवास कार्यक्रम की प्रशंसा की. मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से जागरूकता बढ़ती है और जनता की समस्याओं का निराकरण भी होता है.

Also Read: वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, पुलिस आरोपी को खोजने में जुटी…

छोटी समस्याओं को दूर करना अच्छी पहल

उन्होंने बताया कि इस प्रवास कार्यक्रम की चर्चा हो रही है और लोग जन-जागरूकता के इस मुहिम का अनुसरण कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि प्रवास के दौरान निगम के कर्मचारियों संग भ्रमण कर छोटी से छोटी समस्याओं को दूर करना अच्छी पहल है. गली, नाली, सीवर से संबंधित छोटी समस्या को समय रहते दूर कर देने से बड़ी समस्या होने की संभावना कम हो जाती है. सांसद नीरज शेखर ने कहाकि इस तरह के आयोजन से सरकार और जनता के बीच वार्ता की कड़ी मजबूत होती है. इस दौरान लोगों को मिस्ड कॉल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता भी दिलायी. कार्यक्रम में नगर निगम, जलकल के अधिकारी, मण्डल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, उपसभापति नरसिंह दास, पवन शुक्ला, विनय यादव, रमेश तिवारी, शिवदत्त समेत अन्य कार्यकर्ता रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More