बाबा के समर्थकों ने स्टेशनों को किया आग के हवाले, 12 की मौत, जब्त होगी संपत्ति
पंचकूला की सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबा राम रहीम को बलात्कारी करार देने के बाद उनके लाखों समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। बाबा के समर्थकों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर जमकर पथराव कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस हिंसा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।भीड़ ने मीडिया को भी अपना निशाना बनाया और ओबी वैन को जला दिया, साथ ही कई मीडियोकर्मी घायल हो गए हैं। हिंसा की आग धीरे-धीरे आसपास के राज्यों में भी पहुंचने लगी है। दिल्ली में भी कई जगहों पर हिंसा सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि आनंद बिहार में रीवा एक्सप्रेस में समर्थकों ने आग लगा दी है।
राम रहीम की संपत्ति होगी जब्त
वहीं आपको बता दें कि सम्रथकों की हिंसा की वजह से पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने बाबा राम रहीम की सारी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि बाबा की संपत्ति को बेंचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी।
हिंसा पर उतर आए हैं समर्थक
पंचकूला में दो दिन से जमा डेरा समर्थक गुंडागर्दी और हिंसा पर उतारू हैं। जगह-जगह गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। पुलिस ने उपद्रवियों को काबू में करने के लिए फायरिंग की है। इस हिंसा में पंचकूला में अब तक पांच लोगों के मौत की खबर है। पंचकूला में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Also read : बाबा राम रहीम ने किया था साध्वी का रेप, सीबीआई कोर्ट में दोषी करार
मीडियाकर्मियों पर हमला
डेरा समर्थकों ने निजी टीवी चैनल एनडीटीवी के ओबी बैन को आग के हवाले कर दिया है। इसके अलावा टाइम्स नाऊ और आज तक के ओबी बैन को तोड़ा गया है। बाबा के समर्थकों ने मीडिया को निशाना बनाने के साथ-साथ चंडीगढ़-शिमला हाई वे पर आम लोगों को भी निशाना बनाया है।
100 गाड़ियां आग के हवाले, दो स्टेशनों को जलाया
पंचकूला में जीवन बीमा बिल्डिंग के पास 100 गाड़ियों को फूंक दिया गया है। पुलिस पर भी नाराज समर्थक पत्थर फेंक रहे हैं। पंजाब में भी उग्र डेरा समर्थकों ने दो रेलवे स्टेशन में आग लगा दिया है। पंजाब के बरनाला में टेलिफोन एक्सचेंज फूंक दिया गया है।हरियाणा के सिरसा में आज तक के रिपोर्टर पर जानलेवा हमला हुआ है। मीडिया की गाड़ियों और मीडियाकर्मियों पर उपद्रवी अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। पंचकूला और सिरसा में डेरा समर्थक गुंडों ने मीडियाकर्मियों को चोट पहुंचाई है। उन पर पत्थर फेंके जा रहे हैं। इस बीच सिरसा, पंचकूला समेत कई इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)