महाकाल के रुद्राभिषेक में इस्तेमाल होने वाले दूध की होगी जांच
देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन स्थित महाकाल की शिवलिंग पर अर्पित किए जाने वाले दूध की जांच होगी। ऐसा दूध में मिलावट के चलते शिवलिंग के संभावित झरण को रोकने के मद्देनजर किया गया है।
आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के ज्योतिलिर्ंग क्षरण के सबंध में मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इसके लिए प्रतिदिन भगवान महाकाल को अर्पित किए जाने वाले दूध की शुद्घता की जांच करना अत्यंत आवश्यक है।
Also read : योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय इलाहाबाद दौरा आज से शुरू
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर एस़ एस़ रावत ने खाद्य अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि वे मंदिर के आस-पास विक्रय हो रहे दूध के नमूने लेकर उनकी जांच करें। जांच कर यह बताया जाए कि भगवान महाकाल पर चढ़ने वाले दूध में कितनी शुद्घता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)