जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। गोलीबारी में एक अन्य शख्स की जान गई है, लेकिन अभी उसी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, “अनंतनाग जिले के हरपोरा (कनेलवान) में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अभियान चलाया।”
read more : लोकतंत्र की हत्या की जा रही : राज बब्बर
आधी रात चलाए गए अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दो आतंकवादी गोली चलाते हुए भाग गए।
इस दौरान सेना की ओर से की गई जवाबी गोलीबारी में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके।
आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में हिजबुल आतंकवादी यावर निसार शेरगुजरी उर्फ अलगाजी मारा गया। उसके पास से एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल), 2 मैगजीन, एक चीनी हथगोला आदि बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक हमले में एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए। शोपियां के जाईपोरा इलाके में इंटेलिजेंस से खबर मिलने के बाद सेना बुद्धवार देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई
घायल हुए जवानों को श्रीनगर में अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में मेजर और जवान की मृत्यु हो गई। वहीं कुलगाम जिले में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवान घायल हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)