सीएम योगी ने मनरेगा मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपए

MGNREGA workers

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मनरेगा योजना के तहत पंजीकृत राज्य के 27.5 लाख श्रमिकों के बैंक खातों में सीधे 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्रमिकों के एक समूह से बात की। उन्होंने कहा कि सरकार उन सभी दिहाड़ी श्रमिकों की देखभाल करेगी, जिन्होंने लॉकडाउन के कारण अपनी आजीविका खो दी है।

उन्होंने अधिकारियों से सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन और आवास सुनिश्चित करने और लॉकडाउन की अवधि तक उनके रहने की व्यवस्था करने को कहा।

जारी है कोरोना का कहर-

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई, वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है। इसमें 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं। इस बीमारी से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है।

95 लोगों को इस बीमारी से या तो निजात मिल चुकी है या फिर ये हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे पहले देश में कोरोना के मरीजों के संख्या शनिवार को ही नौ सौ को पार गई थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 4 लक्जरी होटल बनेंगे क्वारंटीन सेंटर

यह भी पढ़ें: कोरोना पीड़ितों को मुफ्त इलाज देंगे योगी, सरकारी कर्मचारी को ‘वर्क फ्रॉम होम’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)