यूपी का चढ़ने वाला है पारा !
अप्रैल के शुरु होते ही गर्मी ने यूपी में लोगों को बेहाल करना शुरु कर दिया है। राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में बुधवार सुबह तेज धूप निकलने से गर्मी में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से लू चलने का अनुमान जताया है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के मुताबिक, दिन में तेज धूप निकलेगी और आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह की शुरुआत से लू चलने का अनुमान है। इससे गर्मी और बढ़ेगी।
मौसम विभाग ने जताई आशंका
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि मंगलवार को दिन और रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान दिन में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आने वाले दिनों चलेगी लू
साथ ही उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम की ओर से हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में वृद्घि होगी और पूरे मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी।
लखनऊ का तापमान 38 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
लखनऊ के अलावा बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 19. 8 डिग्री, कानपुर का 18 डिग्री, इलाहाबाद का 20 डिग्री, आगरा का 20. 3 डिग्री और झांसी का 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
धूप में बचकर निकलें बाहर
मौसम का तेवर देखकर लगता है अब धूप यूपी के लोगों का पसीना निकालने वाली है। ऐसे में लू से बचने के लिए तमाम उपाय किए जा सकते हैं। जैसे में धूप में सिर और चेहरा ढ़क कर निकले। पानी की खूब पिए, हो सके तो दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचें।