मीरा ने कॉलेजियम से किया देश हित में वोट का आग्रह
विपक्ष की राष्ट्रपति पद की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कॉलेजियम(collegium) के सदस्यों से अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने और देश हित में मतदान करने का अनुरोध किया है।
मीरा ने संवाददाताओं से कहा, “आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि कॉलेजियम एक फैसला लेगा। मैं इस मुकाबले में विचारधारा की लड़ाई के लिए उम्मीदवार बनी हूं।”
Also read : शिवसेना : गांधी ने याकूब की फांसी का किया था विरोध
कुमार ने कहा, “यह विचारधारा सामाजिक न्याय, समग्रता, धर्म निरपेक्षता, पारदर्शिता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रेस की आजादी और जाति व्यवस्था खत्म करने की है। यह एक ऐसी विचारधारा है, जो भारत को एक साथ जोड़ती है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम इसकी रक्षा करें और इसे बचाएं।”
कुमार ने कहा, “मैंने कॉलेजियम के सदस्यों से अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने का आग्रह किया है, क्योंकि इससे ज्यादा शुद्ध और शक्तिशाली कुछ नहीं है। उन्हें देश के सर्वोत्तम हित व भविष्य के लिए ऐसा करना चाहिए।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)