महबूबा मुफ्ती के खिलाफ यूपी में दर्ज हुआ ‘देशद्रोह का मुकदमा’
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ दस्ते पर हुए हमले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा (Mehbooba) मुफ्ती के दिए विवादित बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के एटा जिले में डॉ. वीरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि, जिस तरह से महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया था वो निंदनीय है और उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया कि अनपढ़ और गंवार लोगों के कहने पर पाकिस्तान पर कार्रवाई करना उचित नहीं है।
Also Read : जब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी मांग बैठी ‘शराब’
इसी को लेकर एटा जिले के अलीगंज थाने में डॉ. वीरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि, महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबानी बोल रही हैं।
तहरीह में आगे लिखा है कि देश के शहीदों के प्रति महबूबा मुफ्ती की घिनौनी भाषा देशद्रोही होना साबित होता है। वहीं इस संबंध में पुलिस अफसरों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ता के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है। इस जांच कराई जा रही है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं। इसे लेकर देशभर में आक्रोश है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग रहे हैं। एटा में भी लोगों ने सड़कों पर पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले फूंके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)