घाटी में तनावपूर्ण हालात के बीच उमर-महबूबा नज़रबंद

0

जम्मू-कश्मीर में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है। इन दोनों के साथ-साथ पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन को भी नजरबंद किया गया है।

पुलिस का कहना है कि कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।

धारा 144 लागू-

सरकार ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और कुछ अन्य जिलों में कल आधी रात से धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। एक आदेश के अनुसार श्रीनगर जिले में लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी और शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे।

जहां कहीं भी जरूरी होगा आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के पहचानपत्रों को ही उनकी आवाजाही का अनुमतिपत्र माना जाएगा। किसी भी प्रकार की जनसभा या रैली करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

स्कूल और कॉलेज बंद-

जम्मू, किश्तवाड़, रियासी, डोडा और उधमपुर जिलों में भी आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। प्रशासन ने किश्तवाड़, राजौरी और रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में भी रात का कर्फ्यू लागू कर दिया है।

श्रीनगर के अलावा जम्मू, रियासी और डोडा जिलों में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रशासन ने राजौरी जिले में कल आधी रात से प्रतिबंध लगा दिया है।

छात्रावास खाली करने का आदेश-

सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। जम्मू विश्वविद्यालय बंद रहेगा और आज होने वाली सभी परिक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कश्मीर घाटी में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों ने सभी विद्यार्थियों से छात्रावास खाली करने को कहा है।

कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। पुलिस अधिकारियों और जिलाधीशों को सेटलाइट फोन दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू में स्कूल और कॉलेज बंद, धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें: तनाव के बीच 3 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More