महबूबा मुफ्ती ने आतंकियों को कहा ‘धरतीपुत्र’
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा (Mehbooba) मुफ्ती ने आतंकियों की वकालत करते हुए एक विवादित बयान दे डाला है। महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में बयान देते हुए कहा कि कश्मीर के लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
इतना ही नहीं महबूबा ने आतंकियों को धरतीपुत्र बताते हुए कहा कि उनकी जान बचाई जानी चाहिए. महबूबा ने ये भी कहा कि सरकार को कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए अलगाववादियों और पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए।
Also Read : सपा बसपा गठबंधन से भाजपाईयों को आई नानी याद – बसपा नेता
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के इन बयानों के बाद देश की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी, जेडीयू और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसे मौकापरस्ती करार दिया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को भी नहीं पता कि वो क्या बयान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती जब हुकमत मे थीं तब तो उन्होनें कुछ किया ही नहीं।
महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में आतंक के मुद्दे के साथ-साथ जेएनयू चार्जशीट का मामला भी उठाया। महबूबा मुफ्ती ने जेएनयू प्रकरण चार्जशीट को 2019 के लोकसभा चुनावों के साथ जोड़ते हुए कहा कि बीजेपी अपने वोटों की खातिर कश्मीरियों का इस्तेमाल कर रही है। इसके नतीजे खतरनाक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि धारा 35ए को कोई छेड़ न सके, इसकी व्यवस्था भी केंद्र को करनी होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)