3 मई के बाद लॉकडाउन से मिलेगी छूट? जानिये, पीएम क्यों कर रहे हैं जरूरी meeting!
पीएम मोदी की मंत्री-अधिकारियों संग अहम बैठक, रेल-हवाई यात्रा पर चर्चा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रियों व अधिकारियों के साथ लॉकडाउन व कोरोना की स्थिति पर नयी दिल्ली में एक अहम बैठक meeting कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना लॉकडाउन के साथ-साथ इस meeting में रेल और हवाई यात्रा को लेकर भी चर्चा हो रही है। ऐसा भी माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद ग्रीन जोन के जरिए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की सरकार कोशिश करेगी! 4 मई से ग्रीन जोन वाले जिलों में मिल सकती हैं छूट।
अब सिर्फ दो दिन शेष
कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पिछले 24 मार्च से देश में लागू लॉकडाउन को खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं। हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि एक बार फिर सबकुछ पुराने जैसा ही हो जाएगा।
दुकानें खुल जाएगी और पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे चरण में कहा था कि जान ही जहान है। इसके साथ ही दूसरे चरण में ग्रीन और ऑरेंज जोन के शहरों को कुछ छूट भी दी गई थी।
गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद
इस meeting में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: अब चमगादड़ों में मिला कोरोनावायरस
यह meeting इसलिए भी अहम है क्योंकि आज से दो दिन बाद यानी 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे चरण की अवधि भी खत्म हो रही है। इसलिए माना जा रहा है कि लॉकडाउन के मद्देनजर यह अहम meeting है।
लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा
सूत्रों की मानें तो मंत्रियों संग इस अहम meeting में कोरोना लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की जा रही है। इस meeting में यह तय हो जाएगा कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या नहीं। लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो रहा है, मगर कोरोना की रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार को पार कर गया है और प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को लेकर केंद्र सरकार पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का दबाव भी बन रहा है।
रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटा देश
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से 3 मई के बाद यानी अगले हफ्ते के लिए जिलों को अलग-अलग हिसाब से बांटने का काम किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांट दिया है- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की गई है।
नियमों में थोड़ा बदलाव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और नए मरीज सामने आ रहे हैं, उस जिले को रेड जोन में रखा गया है। वहीं, जिन जिलों में बीते 21 दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, उसे ग्रीन जोन में रखा गया है। केंद्र सरकार ने रेड जोन से ग्रीन जोन में जिलों को रखने के मानक बदले हैं। अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना का नया केस नहीं आने पर किसी जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में रखा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: अब नए इलाकों में पांव पसारता कोरोनावायरस
मौजूदा नियम में बदलाव संभव
मौजूदा नियमों के तहत 14 दिनों तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन जिलों में रखा जाता था। लेकिन अब यह अवधि 21 दिन रह जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन ने मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर यह सूचित किया है।
उन्होंने कहा कि डबलिंग अवधि बढ़ने और रिकवरी रेट बेहतर होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। गुरुवार को कैबिनेट सचिव ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी। देश में अभी 130 जिले रेड जोन में, 284 आरेंज और 319 ग्रीन जोन में हैं।
739 जिलों में से 307 जिले कोरोना मुक्त
बता दें कि देश के कुल 739 जिलों में से 307 जिले कोरोना मुक्त हैं। इन सभी 40 प्रतिशत जिलों को ग्रीन जोन में डालने की उम्मीद है। उन सभी जिलों को उम्मीद है कि यहां पर फैक्ट्रियों, दुकानों, छोटे उद्योगों समेत ट्रांसपोर्ट और अन्य सेवाओं को शर्तों के साथ खोला जा सकता है। हर किसी को उम्मीद है कि ग्रीन जोन वाले जिलों के जरिए ही सरकार अर्थव्यवस्था को एक बार फिर पटरी पर लाने की शुरुआत कर सकती है।
4 मई से ग्रीन जोन में रियायत
उम्मीद की जा रही है 4 मई से ग्रीन जोन में आने वाले जिलों को काफी रियायत मिलेगी। इनमें कपड़ों की दुकान, हेयर कटिंग सैलून, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, हार्डवेयर, रिपेयरिंग शॉप को खोलने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि, इन दुकानों को खोलने की इजाजत कुछ शर्तों के साथ ही दी जा सकेगी।
परिवहन सेवाओं को मिल सकती है इजाजत
ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में ट्रांसपोर्ट सेवाओं को कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी जा सकती है। इसमें पश्चिम बंगाल में बसों और टैक्सियों को ग्रीन जोन के अंदर खोलने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि इस दौरान इंटर-स्टेट बस सर्विस पूरी तरह से बंद रहेगी।
यूपी के रेड जोन के जिले :
आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद,फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली।
यूपी के ऑरेंज जोन :
गाजियाबाद, हापुड़, बदायूं, बागपत, बस्ती,शामली, औरैया, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी।
ग्रीन जोन –
बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर,बलिया,चंदौली,चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद,फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)