मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर हुई बैठक
मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में शहर में वृक्षारोपण एवं सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसमें अपर आयुक्त (न्यायिक) शीलधर सिंह यादव, डीएफओ डा. रवि कुमार सिंह सहित एलडीए, आवास विकास, नगर निगम, उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि हमें क्लीन लखनऊ, ग्रीन लखनऊ व हैप्पी लखनऊ के संकल्पना (concept) की कार्ययोजना तैयार कर उस पर कार्यवाही करनी है। उन्होंने कहा कि इस संकल्पना में वेस्ट मैटेरियल के इस्तेमाल व कम खर्च में शहर का सौन्दर्यीकरण किया जा सकता है। जिसके सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने सीमा क्षेत्र में आने वाले जितने भी ग्रीन बेल्ट, पार्क व खुले क्षेत्र है उनको चिन्हित कर यदि उसमें कोई अवैध अतिक्रमण हो तो उसको खाली करवाकर उसमें यथावश्यक वृक्षारोपण का कार्य करायें।
उन्होंने कहा कि एलडीए, आवास विकास व नगर निगम ने जो भी कालोनियां विकसित की है, उन कालोनियों में स्थान चिन्हित किया जाए, जहां पर वृक्षारोपण कराया जा सकता है। इसके साथ ही इन कालोनियों के आस-पास जो भी प्राइवेट कालोनिया (सोसायटी, अपार्टमेन्ट) विकसित की गयी है, उनसे भी सम्पर्क कर उन कालोनियों में भी प्रेरित करके वृक्षारोपण का कार्य कराया जाए।
यह भी पढ़ें: आज से संभलकर करें ड्राइविंग, नियम तोड़ा तो लगेगा 10 हजार रुपए तक जुर्माना
उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा शहर में पार्क बनाये गयें है, वो सभी विभाग अपने पार्को में 1 एकड़ या उसके अधिक क्षेत्रफल वाले पार्कों को चिन्हित कर पार्क के कुछ हिस्से में नर्सरी भी तैयार कराएं। जिससे वृक्षारोपण हेतु वृक्षों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने कहा कि नर्सरी में कम समय में ग्रोथ करने वाले एवं अधिक समय में ग्रोथ करने वाले स्थायी वृक्षों के वृक्ष तैयार कराये जाये। इसके साथ आलंकारिक वृक्षों के अलावा भारतीय वन वृक्षों एवं औषधीय वृक्षों का भी रोपण हो।
उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा शहर के नालों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर ली जायें तथा नालों के किनारे वृक्षारोपण कराकर सौन्दर्यीकरण कराया जायें। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे जो खाली स्थान है उसको चिन्हित कर उसमें छायादार व स्थायी वृक्षों का वृक्षारोपड़ कराया जाये।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में लखनऊ मेट्रो, परिवहन निगम, एयरपोर्ट अथार्टी, कैण्ट बोर्ड, यूपीएस आईडीसी के अतिरिक्त उद्योग व व्यापार मण्डल को भी सम्मिलित किया जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षों की देखभाल व साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को जागरूक कर जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु सीएसआर व अन्य स्वंय सेवी संस्थाओं से आर्थिक सहयोग अथवा अनुरक्षण हेतु एडाॅप्शन कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: LMRC को बड़ा झटका, मेट्रो मैन श्रीधरन ने दिया इस्तीफा
उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों में सम्पर्क कर विद्यार्थियों को वृक्षारोपण से जोड़ने व वृक्षारोपण किये गये वृक्षों को देखभाल करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने वृक्ष की अपने शैक्षणिक सत्र में देखभाल अच्छी करेगा उस विद्यार्थी को स्कूल में सोशल साइंस प्रोजेक्ट में अतिरिक्त अंक प्रदान किये जाने हेतु स्कूलों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग कम लागत में अच्छा कार्य करने हेतु अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करा दें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)