पुलिस विभाग में फिर हुआ तबादला, इन पुलिसकर्मियों को मिली नई जिम्मेदारी

इन पुलिस अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

0

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है।

शासन की ओर से बीते मंगलवार 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया। इसके बाद गाजियाबाद के कप्तान ने भी बुधवार को एक आईपीएस समेत चार डीएसपी का तबादले किया और आज यानी गुरुवार को मेरठ कप्तान ने भी एक ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें तीन थानेदारों के नाम शामिल किए गए हैं।

इन थानेदारों का हुआ तबादला…

इस आदेश के मुताबिक, इंस्पेक्टर जानी योगेन्द्रपाल को हटाकर राजेन्द्र त्यागी को जानी थाना प्रभारी बनाया गया है। सतीश कुमार को मवाना थाना प्रभारी बनाया गया। डॉयल 112 के इंचार्ज अरविंद कुमार को थाना सरूरपुर को प्रभारी बनाया और जानी से हटाए गए इंस्पेक्टर योगेन्द्रपाल को डॉयल 112 की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: वैक्सीन भले तैयार न हो, अमेरिका फिर से खुलेगा

गाजियाबाद के कप्तान ने इन अधिकारियों का किया तबादला…

इस तबादले की लिस्ट में ट्रेनिंग से वापस लौटे आईपीएस केशव कुमार को एएसपी साहिबाबाद का चार्ज दिया गया। राकेश कुमरा मिश्रा सीओ फर्स्ट बने, धर्मेंद्र सिंह चौहान को सीओ सदर बनाया गया, प्रभात कुमार को सीओ मोदीनगर का चार्ज दिया गया और सीओ मोदीनगर रहे महिपाल सिंह सीओ कार्यालय बने।

यह भी पढ़ें: बोले ट्रंप : अमेरिका कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने के काफी करीब

इन पुलिस अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि बीते मंगलवार को शासन की ओर से 10 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये, जिनमें मेरठ जोन के एडीजी रहे प्रशांत कुमार यूपी के नए एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाए गए। आईपीएस राजीव सब्बरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया। वहीं, लक्ष्मी सिंह लखनऊ जोन की आईजी नियुक्त की गईं। बीके सिंह को पीएसी के साथ एडीजी सुरक्षा का प्रभार मिला और आईजी रेंज लखनऊ एस के भगत गृह विभाग में सचिव बने। इसके अलावा प्रदेश में 5 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया गया।

इन IPS अफसरों का हुआ तबादला…

list1_052620082404.png

list2_052620082440.png

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More