मेरठ: ड्यूटी पर तैनात दारोगा को हुआ कोरोना, 22 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

MEERUT

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी वायरस हज़ारों लोगों को चपेट में लेता जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले ब्रह्मपुरी थाने के दरोगा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसी के साथ 22 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। जानकारी के मुताबिक दारोगा को मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

दारोगा समेत 22 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन-

इस मामले के बाद से एसएसपी ने निर्देश जारी किए हैं। सभी पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने की बात कही गयी है। मास्क के साथ फेस शील्ड और पीपीई किट में जरूरी कर दिया गया है।

पीएसी जवानों से हुआ कोरोना-

जानकारी के मुताबिक दारोगा की उम्र 58 वर्ष है और उनकी ड्यूटी पीएसी के जवानों के साथ लगी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि पीएसी के जवानों से ही दारोगा संक्रमित हुआ है क्योंकि इससे पहले पीएसी के कई जवान और रिक्रूट भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

बढ़ते कोरोना वायरस के मामले-

बताते चलें कि दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 1,07,706 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 5,245 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

यह भी पढ़ें: नोएडा में कोरोना से पहली मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर : RBI की सलाह – कैश को कहे ना

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)