लड्डू गोपाल को दूध पिलाने के लिए मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
कंकरखेड़ा के जवाहरपुरी इलाके में काली माता के मंदिर में लड्डू गोपाल की मूर्ति के दूध पीने की खबर जैसे ही फैली, मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतार लग गई। हर कोई लड्डू गोपाल को चम्मच से दूध पिलाने के लिए लालायित दिखा।
करीब तीन बजे कुछ महिलाओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गई थी। बताया गया कि किसी महिला ने लड्डू गोपाल की मूर्ति के सामने दूध की चम्मच लगाई तो दूध गायब हो गया।
इसके बाद तो वहां इस चमत्कार की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में दूध लेकर श्रद्धालु एकत्र हो गए। सभी ने चम्मच से लड्डू गोपाल की मूर्ति को दूध पिलाना शुरू कर दिया।
मूर्तियों का दूध पीना असंभव-
बिजनौर के स्योहारा में भी मूर्ति के दूध पीने की अफवाह हाल ही में फैली थी जबकि जानकारों की मानें तो मूर्तियों का दूध पीना असंभव है। वह द्रव को अवशोषित कर लेती हैं।
इसकी लेयर इतनी पतली होती है कि उसे आंखों से देख पाना संभव नहीं है। ऐसे में श्रद्धालु सोचते हैं कि मूर्ति ने दूध पी लिया।
यह भी पढ़ें: नानी के गर्भ से जन्मी ‘नातिन’
यह भी पढ़ें: मां बेटी के साथ जो हुआ किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)