मेरठ : यहां कोरोना से नहीं, इस वजह से घरों में कैद हुए लोग
स्थानीय लोग तेंदुए के डर से घरों में कैद हो गए हैं
मेरठ से 8 किमी दूर एक गांव में तेंदुए के दिखने की खबर ने इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलत ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। Meerut Leopard
यहां तेंदुए की खबर ने सबका ध्यान आकर्षित किया। स्थानीय लोग तेंदुए के डर से घरों में कैद हो गए हैं। बताया गया कि भागलपुर एयर स्ट्रिप से सटे गगोल गांव के पास स्थित एक मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के पास तेंदुए को देखा गया।
Meerut Leopard : कार सवारों ने दिखा तेंदुआ-
आधी रात को रास्ते से गुजरते वक्त कार सवार चार लोगों ने तेंदुए को देखा। गांव से करीब 40 किलोमीटर टूर हस्तिनापुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी है।
इसके बाद मौके पर पहुंची डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर अदिति शर्मा ने कहा कि शहर में कर्फ्यू है। ऐसे में यह हो सकता है कि वह शहर की तरफ आया हो।
हालांकि हमें जानवर का कोई निशान नहीं मिला। यह फिशिंग कैट हो सकती है, जो तेंदुए की तुलना में आकार में थोड़ी छोटी होती है। हमने अपनी टीम को इस क्षेत्र में तैनात कर दिया है।
यह भी पढ़ें: …जब आंख खुली तो पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर बैग में निकला तेंदुआ, हड़कंप