बड़े मंगल की परम्परा को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान: महापौर
लखनऊ सिथत स्नेहनगर आलमबाग के चंद्रा गेस्ट हाउस में मंगलमान समिति ने ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल के अवसर पर आयोजित होने वाले भण्डारों को सुचारू एवं स्वच्छ्तापूर्ण संचालित करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में महापौर संयुक्ता भाटिया, तरुण संगवानी, दर्पण लखमानी, विनय कुमार, अनिल गुप्ता, नरेश भवनानी, धर्मेन्द्र पांडे, सुरेश कनौजिया, सौरभ अग्रवाल, रोहित पंजवानी, परमानंद मिश्रा व अन्य शामिल रहे।
महापौर ने हनुमान भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़े मंगल की परम्परा लखनऊ की नायाब पहचान रही है। आज मुम्बई की गणेश पूजा, कलकत्ता की दुर्गा पूजा, बिहार की छठ पूजा सम्पूर्ण देश में मनायी जा रही है, हमारा प्रयास होना चाहिये कि बड़े मंगल को भी हम सम्पूर्ण देश में विस्तार दें। महापौर ने कहा कि अगले वर्ष विभिन्न मापदंडों जैसे स्लोगन प्रतियोगिता, स्वच्छ्ता प्रतियोगिता, सजावट प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिससे वह और उत्साह के साथ बड़े मंगल को मनाये।
यह भी पढ़ें: 17 मई 2014 को ईमानदारी की शुरुआत हुई थी : पीएम मोदी
मंगलमान समिति के अध्यक्ष राम कुमार तिवारी ने बताया कि उनके इस अभिनव प्रयोग को सफल एवं सार्थक बनाने में महापौर एवं नगर निगम का अत्यधिक सहयोग प्राप्त हुआ जिसके कारण समिति अपने उद्देश्यों को पूर्ण कर सकी। उन्होंने कहा कि जो करते मंगल का मान, हम करें उनका सम्मान की भावना के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्कार भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गणेश ताम्रकर, राष्ट्रीय एकता मिशन के हरमेश सिंह चौहान, पर्यावरण संरक्षक चन्द्र भूषण तिवारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)